शनि का सदका....
अक्सर सड़क किनारे...यूं ही चौराहे पर॥आप को तेल के डिब्बे दिख जाते होंगे...हो सकता है यू चलते फिरते लोगों में से कुछ उसमें रुपया भी डाल दें॥लेकिन मैं एक ज़माने से उन बच्चों को देखती आ रही हूं .... जो शनिवार का इंतज़ार करते है और इसके आते ही मैले कूचले डिब्बों पर फूल और तेल डाले हर आने जाने वाले के आगे कर देते हैं....कुछ लोग उसमें कुछ डालते रहते हैं...तो कुछ दूर से देख के नज़रे घूमा लेते हैं...क्या है ये ...भीख....या वो डर जिसे शनि का सदका कहते है...मुझे नहीं पता...क्या सच में..तेल तिल या पैसे चढ़ा देने से शनि खुश हो जाते हैं...ये मेरे लिए बहुत बड़ी पहेली है....खैर...मेरे लिए यहां शनि का सदका अहम नहीं है... मेरे लिए वो बच्चे अहम है जो बड़ी हसरत के साथ हर आते जाते का चेहरा निहारते है कि कहीं कोई...इस डिब्बे की तरफ बढ़े और उस डिब्बे में कुछ डाल दे.....लेकिन जहां ये बच्चे उन हाथों को देखते है जो पैसे इस डिब्बे के सुपूर्द करे तो मैं उन हाथों को उस जज़्बे को देखना चाहती हूं जो इन बच्चों का ही शनि उतार दें....शुक्रिया....